राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा भीषण जाम,यात्री और ट्रक चालक रहे बेहाल
प्रदीप दुबे विक्की
जंगीगंज, भदोही। जनपद में लगातार 24 घंटे से हो रही अनवरत रिमझिम बरसात ने नेशनल हाईवे -2 पर जगह-जगह वाहनों के पहिये रोक दिए हैं। और जाम की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे ट्रकों व बसों के पहिए थम गए हैं। एनएचआई-2 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी से राजमार्ग कई स्थानों पर धंस गया है। जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियों तथा ट्रक चालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
इस क्रम में गुरुवार को सुबह 5:00 बजे से लगभग गोपीगंज नगर के कौलापुर राजपूत ढाबा के पास से जंगीगंज बाजार तक भीषण जाम लगा रहा। आने जाने वाले यात्रियों के साथ एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी नजर आई। बनारस से कोयला लोड करके राजस्थान जा रहे ट्रक चालक शिवराम का कहना रहा कि हम लोग तकरीबन 7 घंटे से जाम में फंसे हैं, वही जीटी रोड पर चाय बेचने वाले विकास यादव का कहना रहा कि जाम 7 घंटे से लगा है। जिसकी सारी कमियां एन एच ए आई की है।