एनडीआरएफ टीम कमान्डर ने लेखपाल और अमीनों को दिया आपदा से निपटने का प्रशिक्षण
फारुख हुसैन
निघासन-खीरी। तहसील सभागार में एनडीआरएफ टीम कमांडर ने बाढ़ के बारे में बताते हुए उससे कैसे बचाव किया जाए इस परिपेक्ष्य में तहसील के समस्त लेखपाल व कानूनगों सहित राजस्व अमीनों को प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
शुक्रवार को तहसील सभागार में एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार लालकृष्ण की मौजूदगी में एनडीआरएफ टीम कमांडर विनय कुमार,एस आई पारस राम जाखर,एएसआई बृजेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल परमेंद्र जीत, कांस्टेबल रोहित कुमार, विमल बाबू,रूपेश कुमार, सत्य प्रकाश, अबसर हुसैन, योगेश सिंह, फीरोज ने तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष व मंत्री सहित समस्त कानूनगों व लेखपालों सहित अमीनो को प्रशिक्षण देते हुए बाढ़ से बचाव के तरीकों को बताया।
उन्होंने बाढ़ से बचाव करने के लिए बाढ़ के समय बचाव में प्रयोग में होने वाली देशी व घरेलू उपकरणों के बारे में बताया इसके अलावा ब्लड कंट्रोल, प्राथमिक उपचार, सर्प काटने में उपचार,भूकंप से बचने के तरीके, फैक्चर का उपचार, सीपीआर,हार्ड अटैक से बचने के तरीके, गले में चोकिंग होने के उपचार, एनडीआरएफ रोल एण्ड टास्क के बारे में बताते हुए बाढ़ से बचने के लिए घरेलू उपकरणों का प्रयोग कब और कैसे किया जाए इसके भी तरीके बताएं।तत्पश्चात उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल सभी कानूनगों व लेखपाल सहित अमीनों से सर्वप्रथम बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों को जागरूक करने के लिए कहा है।