निठोड़ा गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता पकवाड़ा एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम के तहत लोनी ब्लाक के निठौरा गांव में किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम लोनी प्रदेश में प्रदूषण के मामले में एक नंबर पर है। प्रदूषण से मुक्ति के लिए सरकार की योजना वृक्ष लगाओ व स्वच्छता कार्यक्रम चल रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत देश प्रदेश के अलावा नार्वे देश मैं भी चर्चित लोनी ब्लॉक का निठौरा गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, परियोजना अधिकारी पी एन दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी अमित सिंह परिहार, सहायक पंचायत अधिकारी अनिल कुमार, निठौरा ग्राम प्रधान चाहत राम नेताजी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी योगेशकुमार, चौधरी कर्म सिंह, राजेश घंघौला, चौधरी करण मुक्कदम, चौधरी ज्ञान चंद, चौधरी शिवराज, केसी बेसोया मौजूद रहे।