तस्करी हेतु जा रही युवती को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया भारतीय सैनिको ने, मानव तस्कर हिरासत में
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी । 49वी वाहिनी एसएसबी बसई की ओ.पी. पार्टी ने मानव तस्करी कर ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जब वह एक युवती को लेकर जा रहा था । निरीक्षक अशोक कुमार सैनी ने बताया कि विश्वशनीय सूत्रों से पता चला की एक व्यक्ति एक महिला के साथ बहुत तेजी से नेपाल से भारत जा रहा है तत्पश्चात हमारे द्वारा उचित करवाई की गयी तथा इसकी सुचना APF आनंदबाज़ार नेपाल प्रभारी ,नेपाल पुलिस फातिया प्रभारी एवं महिला विकाश समित्ती त्रिभुवन बस्ती को दी गयी
संयुक्त रूप से लगभग घंटो पूछताछ की गयी तब मानव तस्करी का मामला सामने आया ।पूछताछ करने पर पता चला की लड़की को बहला फुसलाकर नौकरी के बहाने बंगलौर के निल चंद्र स्टेट बाजार ले जा रहा था तथा इसकी सुचना पीड़ित महिला के घर वालो को नहीं था और पूछताछ करते समय अभियुक्त कभी लड़की के मामा एवं कभी लड़की के प्रेमी बता रहा था।
पूछताछ करते समय SSB की ओर से निरीक्षक अशोक कुमार सैनी,डिगर ,राजबहादुर, रश्मि,वंदना एवं APF प्रभारी त्रिभुवन बिष्ट,नेपाल प्रभारी शंकर चौधरी एवं महिला विकाश विकाश समिति सुकुमाया माजूद थी । पूछताछ एवं कागजी करवाई पूर्ण करके अग्रिम करवाई हेतु उपरोक्त अभियुक्त को नेपाल पुलिस फातिया नेपाल एवं पीड़ित महिला को महिला विकाश समिति त्रिभुवन बस्ती IBRD नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया।