गाजीपुर के प्रमुख समाचार शाहनवाज़ अहमद के साथ

शाहनवाज़ अहमद
अब गाजीपुर जिले से किसी भी यात्रियों को नही करना पड़ेगा मऊ के लिए परेशानियो का सामना
गाजीपुर। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की ओर से गाजीपुर के लिए स्वीकृत की गई महात्वाकांक्षी परियोजना ताड़ीघाट-मऊ रेल मार्ग की कुल लंबाई 50.49 किलोमीटर होगी। यह रेल मार्ग पूर्व मध्य रेलवे को पूर्वोत्तर रेलवे से जोड़ेगा। गाजीपुर Pnn24 को यह जानकारी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से मिली है। इस पर कुल लागत 1764.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसमें अकेले गंगा पर बनने वाले रेल-सड़क पुल के निर्माण में 624 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उसके अलावा ताड़ीघाट-मऊ के बीच बेसो, मगई नदी सहित कुल आठ बड़े पुल और बनेंगे। इतने ही छोटे पुलों का निर्माण होगा। साथ ही 16 पुलिया बनाई जाएगी। फिलहाल इस प्रस्तावित रेल मार्ग पर डीजल इंजन का ही इस्तेमाल होगा। रेल मार्ग पर कुल सात स्टेशन होंगे। ताड़ीघाट, गाजीपुर सिटी, जंगीपुर, बिरनो, मरदह, बढ़ुआ गोताम तथा मऊ। इनमें दो जंक्शन होंगे। गाजीपुर सिटी तथा मऊ नाथ भंजन। रेल मार्ग पर पांच क्रासिंग भी बनेंगी। गाजीपुर सिटी से यह रेल मार्ग फुल्लनपुर-महाराजगंज के बीच से जंगीपुर होते मऊ के लिए निकलेगा।

गृह निवासीय युसुफपुर स्टेशन पर नही दे रहे है ध्यान, रेल राज्य मंत्री
रेल राज्य मंत्री के निवास करीबी स्टेशन युसुफपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहा है यात्रियों को परेशानी बैठने के लिए पानी पिने के लिए मूत्ररालय के लिए पँखा नही चलना रात में लाईट नही जलना। कुछ् दिन पुर्व से हो रहे काम भी अब बंद पड़ा है।

एक माह के अंदर शुरू हो जायेगा मुहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर का निर्माण – मन्नू उर्फ़ सुहैब अंसारी

मुहम्‍मदाबाद तहसील मुख्‍यालय पर प्रस्‍तावित ट्रामा सेंटर का निर्माण एक माह के अंदर प्रारंभ हो जायेगा। इस ट्रामा सेंटर के बनने से क्षेत्र के लाखों लोग लाभांवित होंगे। इस संदर्भ में मुहम्‍मदाबाद के विधायक के प्रतिनिधि शोएब अंसारी उर्फ मन्‍नू अंसारी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि ट्रामा सेंटर निर्माण की फाइल मुख्‍यमंत्री कार्यालय में पहुंच गयी है। जहां पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव निर्माण के लिए कार्यदायी संस्‍था का चयन करेंगे। इसके बाद टेंडर होते ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा। उन्‍होने बताया कि विधायक जी का हर संभव प्रयास है कि इसका निर्माण एक महीने के अंदर ही प्रारंभ हो जाये। मन्‍नू अंसारी ने बताया कि बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्रों में जितने भी सड़के क्षतिग्रस्‍त हुई है उसका स्‍टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शीघ्र ही उन सडकों और पुलियों की मरम्‍मत व निर्माण शुरु हो जायेगा। दैवीय आपदा में जो भी आम जनता का नुकसान हुआ है हमारा प्रयास है कि उसे हर संभव पूरा किया जाय। जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके, और आस पास के लोगो को कहि दूर न जाना पड़े।
दो बहन के झगडे में एक बहन किया आत्महत्या
बड़ी बहन से झगड़ा करके छोटी बहन ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी इह जीवन लीला समाप्‍त कर ली। यह घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव में शुक्रवार की देर रात हुई। बताया जाता है कि सुखडेहरा गांव निवासी सरोज गुप्‍ता 15 वर्ष पुत्री सूर्यनाथ गुप्‍ता ने अपनी बड़ी बहन से घेरलू विवाद को लेकर झगड़ा कर लिया। झगड़ा करके वह घर के अंदर चली गयी और दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर बिजली के पंखे से झूल गयी। घर वालों को इस घटना की जानकारी शनिवार की सु‍बह तब हुई जब काफी देर बाद भी कमरे का दरवाजा नही खुला। लोगों ने दरवाजे की कुंडी कई बार खटखटाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया न होने पर लोगों को श‍क हुआ। जब परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश फाख्‍ता हो गये। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना मुकामी थाने में दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्‍यक्ष विपिन सिंह हमराहियों के साथ घटना स्‍थल पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद शव का विडियोग्राफी कराने के बाद कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिये।
बस से कुचलकर बालक की मौत
गाजीपुर। साइकिल चलाकर नानी के घर जा रहा बालक बस की चपेट में आने से मौके पर ही कुचलकर मौत हो गयी। यह घटना शनिवार की शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ हवाई पट्टी के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार मंगल मड़ई गांव निवासी गौरव कुशवाहा का सात वर्षीय पुत्र राहुल कुशवाहा साइकिल से देवकठियां गांव स्थित अपने ननिहाल जा रहा था। जैसे ही वह अंधऊ हवाई पट्टी स्थित नेशनल हाईवे के पास पहुंचा वाराणसी से मऊ जा रही निजी बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रखकर चक्‍काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्‍होने चक्‍काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।
टेम्पो और बाइक में आमने सामने टक्कर से बाइक सवार की हुई हालात नाजुक
गाजीपुर जिले के बाराचावर चट्टी के पास अमवा सतीमाई के यहा से लौट रहे टैम्पो और सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार तेज रफ़्तार में होने के कारण नही संभाल पाया और आमने सामने जोरदार टक्कर हो गया बाइक सवार की हालात नाजुक है जो एम्बुलेंस से नजदीकी स्वस्त केन्द्र पर ले गये गांव वासी।
राशन न मिलने को लेकर गांव वालो ने किया बवाल
गंगौली गांव में आय दिन कोटेदार से तू तू मै होता रहता है जबकि गांव वालो का कहना है की कोटेदार राशन  कार्ड में नाम होते हुए भी नही दे रहा है राशन, ग्राम प्रधान से मिल कर  रहा है मनमाना व कर रहा है राशन ब्लैक कोई अधिकारी नही दे रही है ध्यान।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *