एक ओर बाघ ने बनाया किसान को अपना निवाला और दूसरी ओर तेंदुए की हलचल से ग्रामीणों में दहशत
- तेंदुए ने बनाया नीलगाय को अपना निवाला
फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) मैगलगंज = एक ओर जहाँ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला कलां के मुजरा दोहरा के भिखारी लाल पुत्र मथुरा को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था वहीं मैगलगंज में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम ही नही ले रही आये दिन एक तेदुंआ नई नई घटना को अंजाम दे रहा है मैगलगंज रेंज मे तेंदुए ने लगभग एक माह से अपना भय ग्रामवासियों में बना रखा है। तेंदुए ने जब नीलगाय पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया तो ग्रामवासियों में उसकी दहशत और बढ़ गयी । बीते दिन ढख़ौरा के मुन्ना नामक व्यक्ति को वह तेंदुआ दिखाई दिया था जिससे ढख़ौरा मे तेंदुए की दहशत जोरो शोर से हो गयी थी उसके अगले दिन जब वह तेंदुआ ढख़ौरा मे फिर दिखाई दिया । परंतु अगले दिन फिर उसने साहूपुर मे एक बछडे पर हमला कर दिया लेकिन परिजनो की सूझबूझ के चलते बछडे की जान बचायी गयी लेकिन बछडा गंभीर रूप से घायल हो गया आज फिर कपासी मे तेंदुए की हलचल व लिधियाई में पूर्व प्रधान के खेत में तेंदुआ ने नीलगाय को अपना शिकार बनाने से क्षेत्र वासियो मे काफी डर व्याप्त है। वन विभाग की टीम को जिधर सूचना मिलती ऊधर जाती है परंतु उनको सफलता नहीं मिल रही है।