फरार अपहर्ता की संपत्ति होगी कुर्क
संजय ठाकुर
मऊ :घोसी कोतवाली पुलिस ने नगर के एक मुहल्ले की नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले सदर कोतवाली अंतर्गत घास बाजार निवासी आरोपी युवक हैदर अब्बास की संपत्ति कुर्क करने के प्रथम चरण को अंजाम दे दिया है। विवेचक उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अदालत के आदेशानुसार शनिवार को कुर्की पूर्व उद्घोषणा के तहत उसके आवास सहित सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराया है
गत वर्ष आरोपी युवक नगर के एक मुहल्ले की नाबालिग किशोरी को लेकर बहला फुसलाकर अपहृत कर लिया। अपहरण एवं पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया पर अभी तक सफलता न मिल सकी है। हर संभव कोशिश विफल रहने पर विवेचक उपनिरीक्षक श्री सिंह ने अदालत के समक्ष संपत्ति कुर्क किए जाने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। तथ्यों पर विचारण के पश्चात न्यायालय ने सीआरपीसी 82 के तहत संपत्ति कुर्क किए जाने हेतु उद्घोषणा हेतु निर्देशित किया। इस आदेश के अनुपालन के क्रम में उपनिरीक्षक ने यह कार्रवाई किया है। विवेचक श्री सिंह ने निर्धारित अवधि में फरार आरोपी के पुलिस या अदालत के समक्ष प्रस्तुत न होने पर संपत्ति कुर्क किए जाने की बात कही है।