रामपुर – दस दिनों तक 12 घण्टें बाधित रहेगी विघुत आपूर्ति, ओवरलोडिंग व रोस्टिंग से मिलेगी निजात।
नजीर दूला खां/बिलासपुर
अशोक नगर विघुत उपकेन्द्र से जुडे आठों बिजलीघरों के उपभोक्ताओं को (रविवार) कल से दस दिन केवल बारह घण्टे ही मिल सकेगी विघुत आपूर्ति। मगर इसके बाद सभी फीडर एक साथ चल सकेंगे। और ओवरलोडिंग तथा रोस्टिंग से भी निजात मिल जाएगी।एसडीओ (विघुत) भुवनराज सिंह ने बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले आठों बिजली घरों को अशोक नगर विघुत उपकेन्द्र से सप्लाई मिलती है। यहा 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इस कारण सभी फीडर एक साथ नही चल पाते थे। और रोस्टिंग तथा ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती थी। इसको रोकने के लिए एक ट्रांसफार्मर की क्षमता 40 से बढाकर 63 एमवीए की जा रही है। एसडीओ के अनुसार इस कार्य में दस दिन लगेगें।और सभी बिजलीघरों को बारह-बारह घण्टें विघुत सप्लाई दी जाएगी। नगर क्षेत्र समेत चार बिजलीघरों को दोपहर 12 बजें से शाम चार बजें तक फिर रात दस बजें से सुबह छह बजे तक आपूर्ति दी जाएगी। बाकी बिजलीघरों को बचें बारह घण्टें आपूर्ति मिल सकेगी।