भूख प्यास से तड़पती रही बेटिया, तीन घंटे विलम्ब से आये मंत्री जी
तान्या साहू
वाराणसी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आज शहर में विकास भवन के सभगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की मेधावी छात्राओं को उत्तर प्रदेश नेडा ने सोलर लालटेन का वितरण मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटेल के हाथों सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 56 छात्राओं को सोलर लैम्प प्रदान किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह कार्यक्रम एक बजे दोपहर को होना था,
उत्साहित छात्राएं समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुच गई। कार्यक्रम हेतु ज़िलाधिकारी विजय किरण आनंद सहित सभी अधिकारी समय से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हो चुके थे, समय बीतता गया और सभी मंत्री के इंतज़ार में पलके बिछाए बैठे रहे कि कब किस घडी मंत्री जी का आगमन हो और कार्यक्रम शुरू हुवे, भूखी प्यासी छात्राएं अंततः बैठे नींद से ऊँघने लगी, मगर मंत्री जी काफी समय बीतता गया नहीं आये। आयोजक बार बार मंत्री जी की लोकेशन लेने का प्रयास कर रहे थे। अंततः देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर मंत्री जी का आगमन 3 बजे हुआ। भूख से बैठी बच्चियों का चेहरा सोलर लाइट पाकर खिल उठा। मंत्री जी ने अगली गर्मियों में छात्राओं को कूलर भी देने का वायदा किया है।