तो क्या हो रही है 27 साल बाद कांग्रेस की प्रदेश में वापसी

इस बार के विधानसभा चुनाव प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर साबित हो सकते हैं। कांग्रेस 27 साल बाद बाकी की पार्टियों को बड़ा झटका दे सकती है। बनारस में सोनियां गांधी, राजबब्बर, शीला दीक्षित आदि के रोड शो में उमड़े जन सैलाब के बाद कानपुर के नानराव पार्क में 15 अगस्त को हुये कांग्रेस के कार्यक्रम में जोश से लबरेज विशाल जनसमूह निकला था। इस बार गुरूवार को दक्षिण कानपुर में ऐसा नजारा दिखा। छावनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के प्रबंल दावेदार एडवोकेट नीत कुमार ‘नितिन’ ने ऐसा पावर शो किया, जिसे देखकर पार्टी के अंदर से लेकर बाहर तक खलबली मच गई। इस सदस्यता समारोह में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में महिलाओं ने सदस्या ली।

इनमें वो वर्ग सबसे अधिक था, जो असल में वोट डालने के लिये निकलता है। लोगों ने बताया कि पार्टी के टिकटार्थी मेहनत कर रहे हैं। वो लगातार आम वोटरों के बीच जा रहे हैं। नीत कुमार नितिन ने छावनी में दर्जनों खराब हैंडपंपों को रिबोर करवाया, धार्मिक स्थानों पर वाॅटर कूलर लगवाये, सालों से टूटे पड़े नाली-खड़ंजे सुधरवा दिये, कोटा-राशन से महरूम लोगों की मदद की…आम जनता को और क्या चाहिये…?? टिकट फाइनल होने से पूर्व ही कांग्रेस कैंडीडेट ने ट्रंप कार्ड चल दिया, जनता के बीच नीत कुमार ‘नितिन’ की पैठ का अहसास गुरुवार को बाकरगंज में उनके कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर हो गया। इसमें सदस्यता के लिये आईं महिलायें की भी भारी संख्या थी।

वही टिकट के एक अन्य प्रबल दावेदार छावनी के पार्षद नवाब ने भी अपनी मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखा है.उन्होंने ईद के सुबह फजिर के नमाज़ में नमाजियों से मुलाकात की और खजूर भेट कर दुआ की अपील की. नवाब की पहचान एक समाजसेवक के तरह से है. क्षेत्र में आम जनता के बीच अच्छी पकड़ है. उनकी दावेदारी की उम्मीद इस बात से और भी बढती है कि एक तरफ जहा उनके टिकट के हेतु एक पुर्व मंत्री सिफारिश कर रहे है वही दूसरी तरफ एक मज़बूत दावेदारी उनकी पुरानी कांग्रेस की राजनीत भी है. ऐसे समय जब मुस्लिम नेताओ और वोटरों ने कांग्रेस से किनारा करना शुरू कर दिया था उस समय नवाब एक चट्टान के तरीके से पार्टी का झंडा लेकर खड़े थे. उनकी इस निष्ठा सभी अन्य दावेदारों पर उनको भारी साबित कर रही है. 

कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण समारोह में भीड़ देख विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें

कानपुर के बाकरगंज में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस सदस्यता ग्रहण समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह सहित शहर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिगगजों की मौजूदगी में भारी संख्या में आई महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गणेश विसर्जन का दिन होने के बावजूद हर जाति-वर्ग की महिलाओं व पुरुषों के भारी जमावड़े ने लोगों को हैरान कर दिया। ऐसा लगा कि वाकई अब कानपुर दक्षिण में भी 27 साल बाद कांग्रेस का रिवाइवल हो रहा है, पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जहां जनसैलाब से गदगद थे, वहीं विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। कार्यक्रम का संचालन बैतूल खां ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप नवाब सहित फिरोज खान, मुमताज गांधी, मो. जावेद, अभिषेक सिंह, सुशील तिवारी, दानिश अली आदि उपस्थित रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *