सेल्स टैक्स के मोबाइल वैन के ड्राइवर ने रौंदा साइकिल सवार -हालात गंभीर
कानपुर नगर । सरकारी अधिकारियों पर अपने पद का इतना सुरूर होता है कि वह अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कानून को भी ताक पर रख देते है और अपने फायदे के लिए अपनी मनमानी करने लगते हैं । ताज़ा मामला कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के अफहीम कोठी चौराहे का है जब सेल्सटैक्स के एक अधिकारी ने अपनी मनमानी करते हुए अपने विभाग के फोरव्हीलर के ड्राइवर से हैवी व्हीकल ट्रक को चलाकर ले जाने को कहा । मजबूरी में अधिकारियो के आदेश का पालन करते हुए अनाडी ड्राइवर ने ट्रक चलाते हुए एक साइकिल सवार को रौंद दिया । साईकिल सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। दुर्घटना से आक्रोशित भीड़ ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सेल्स टैक्स अधिकारियो को भीड़ से बचाकर निकाला ।
भीड़ से छूटते ही सेल्स टैक्स के अधिकारी भी मौके पर से ट्रक छोड़ कर भाग निकले। मामला पूरा सेल्स टैक्स की वसूली का है।
कानपुर के ट्रांसपॉर्ट नगर में सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने छापा मार् कर अनिल शुक्ला के ट्रक को रोक लिया और जांच पड़ताल करने लगे । ट्रक ड्राइवर से सख्ती करने पर ट्रक का ड्राइवर मौक़ा देखकर भाग निकला । सेल्स टैक्स अधिकारियों ने अपनी मोबाइल वैन के ड्राइवर को आदेशित किया कि इस ट्रक को सेल्सटैक्स आफिस ले चलो । मोबाइल वैन का ड्राइवर ट्रक को लेकर ट्रांसपॉर्ट नगर से चलता हुआ अफहिम कोठी तक ले आया लेकिन जैसे ही ट्रक को उसने जीटी रोड पर जैसे ही मोड़ा की तभी अफहिम कोठी चौराहे पर एक साईकिल सवार को सेल्स टैक्स के मोबाइल वैन के ड्राइवर ने रौंद दिया जिससे वह् गंभीर रूप से घायल होगया यह बात प्रत्यक्ष दर्शी अमित मिश्रा – ने बताई । घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद सेल्सटैक्स की मोबाइल वैन का ड्राइवर ट्रक छोड़ कर भाग गया । सीओ अनवरगंज- राजेश पाण्डे ने बताया की आक्रोशित भीड़ ने रोड जाम कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह काबू किया इसी बीच मौक़ा पाकर सेल्सटैक्स के अधिकारी भी भाग निकले मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं ट्रक मालिक अनिल शुक्ला का कहना है कि सेल्सटैक्स के अधिकारियों ने ड्राइवर को मारा था जिससे ड्राइवर भाग गया था। हमने अधिकारियों से कहा था कि हम ड्राइवर को बुला रहे है लेकिन अधिकारी नही माने और अपने ड्राइवर से ट्रक चलवाकर यहाँ ले आये जिससे एक्सीडेंट हो गया।