विभाग की लापरवाही से बाल बाल बचा लाइन मैन,वरना चली जाती जान
प्रदीप चौधरी
महराजगंज (बरगदवा बाजार)। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते आय दिन कुछ न कुछ घटनाये होती रहती हैं. ताज़ा मामला बरगदवा बाजार का है जहाँ पर जान गवाने से बाल बाल बँचे लाईनमैन शमशाद अली पुत्र जाहिद अली ग्राम सभा ढेंसो टोला रामनगर पो0 लेदी थाना निचलौल जब बरगदवा में पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहे थे। इस दौरान शटडाउन लिया हुआ था. तार जोड़ते समय पॉवर हाउस से लिया गया शट डाउन हट गया और करेंट लगने से शमशाद सीधे ज़मीन पर आ गिरी.
शमसाद अली लाईनमैन का कहना है कि सुबह मुझसे और छोटु नामक लाईनमैन से नोंक झोंक हुआ था मै सिड्डाऊन लेकर आया था. लेकिन जब मैं पोल पर चढ़ा तो मुझे लाईन मार दी, जिससे जमीन पर गिर गया. मेरे हाथ पैर में कई जगह कट गया है. इसी तरह छोटु के लापरवाही से कान्क्षा लाईनमैन की जान चली गयी थी। यदि बिजली विभाग सचेत नहीं हुआ तो कब किसको लाईन मार सकती है कोई भरोसा नही है. सबसे बड़ी कमी बीजली बिभाग की यह है कि ओ0सी0बी काम नहीं कर रही है यदि वह मशीन काम करना शुरु कर दे तो किसी की भी जान जाने से बँच जायेगी।