वीडियो में छेड़छाड़ करके मदरसे के बच्चो का साबिर साहब ज़िदाबाद की जगह कथित रूप से पाकिस्तान जिन्दाबाद करने वाले हुवे चिन्हित, होगी पुलिस कार्यवाही
के सिंह
भोपाल: सोशल मीडिया का दुरूपयोग करके मध्यप्रदेश के मंदसौर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील खानपुरा इलाके में मदरसे के बच्चों ने नारा लगाया था, साबिर साहब जिंदाबाद जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारों में बदलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया गया। पुलिस कह रही है इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले 30-35 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।
दरअसल मदरसे के छात्रों ने अपने प्रिंसिपल साबिर पानवाला के समर्थन में नारे लगाए इस आशंका के मद्देनज़र कि संस्था के सचिव और अध्यक्ष के बीच के झगड़े में उनके मदरसे को बंद कर प्रधानाचार्य को बर्खास्त किया जा सकता है, लेकिन कुछ ही समय के भीतर, साबिर साहब ज़िंदाबाद का नारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे में बदल गया।
मामले में जांच के बाद सीएसपी नरेन्द्र सोलंकी ने कहा हमें कुछ आवेदन भी मिले हैं कि सोशल मीडिया पर इसको वायरल करके माहौल खराब करने की कोशिश की गई है, आईपीसी की धारा 108, 116 के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे 30-35 लोगों को हमने चिन्हित कर लिया है जिन्होंने इसको बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जबकि सच्चाई कुछ और है।