31 जुलाई तक आयकर विबरणी जमा नही करने पर जुर्माना 5 हज़ार रुपए : सी ए सागर अग्रवाल
गौरव जैन
रामपुर – आयकर विबरणी जमा करने की आखरी तारीख 31 जुलाई है अगर 31 जुलाई तक अपने आयकर विबरणी जमा नही करने पर आपके ऊपर 5000 रुपये का जुर्माना पड़ सकता है जिसकी जानकारी मिस्टन गंज निवासी सी ए सागर अग्रवाल ने दी।
सी ए सागर अग्रवाल ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनका ऑडिट नही होना है उनको कर निर्धारण वर्ष 2019-20 की आयकर विबरणी जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2019 है अगर वे व्यक्ति 31 जुलाई तक विबरणी जमा नही करते है तो आयकर धारा 234 एफ के तहत जिनकी कुल आय 5 लाख तक है उनको 1000 रुपये का दंड लगेगा तथा जिनकी कुल आय 5 लाख से अधिक है उन पर 5000 रुपये का दंड लगेगा और 31 दिसम्बर के बाद विबरणी जमा करवाने पर 10 हज़ार रुपये का दंड सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है ।