मुख्यमंत्री ने भेजा प्रमुख गृह सचिव और अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था को बिजनौर, मृतकों को 20-20 व घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता
- मुख्यमंत्री ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए
- गृह सचिव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश
- मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपया तथा घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा
- घटना में पीड़ित लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के मंडलायुक्त को निर्देश
(वेब डेस्क)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद बिजनौर की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश जारी किया है. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्र तथा अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी को तत्काल मौके पर जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करती है. मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुवे इसमें मारे गए लोगो की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 20-20- लाख रुपया तथा घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियो को घायलों के मुकम्मल इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है,
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त को निर्देश दिया है की इस घटना में पीड़ित लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाया जाय.