कर्णाटक के सियासी उठा पटक के बीच बोले कुमारस्वामी से राज्यपाल, आज दोपहर डेढ़ बजे तक सदन में बहुमत सिद्ध करे
तारिक जकी
बेंगलूर : कर्णाटक के सियासी घमासान पर आज दोपहर डेढ़ बजे तक विराम लगने की प्रबल संभावना प्रतीत हो रही है। कर्णाटक में जारी सियासी उठा पटक का मामला आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से होता हुआ अब राज्यपाल के दरवाज़े तक दस्तक दे चूका है और राज्यपाल ने एचडी कुमारस्वामी सरकार को निर्देशित किया है कि आज दोपहर डेढ़ बजे तक सदन में वह अपना बहुमत सिद्ध करे।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से कहा है कि 15 सत्तारूढ़ विधायकों के इस्तीफे और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से ‘प्रथमदृष्या’ लगता है कि सदन में कुमारस्वामी ने विश्वास खो दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(से) के एक वर्ग के बागी होने की पृष्ठभूमि में कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया था। राज्यपाल ने सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित होने को ध्यान में रखते हुए समय सीमा दी।
राज्यपाल ने लिखा है कि मुझे सूचित किया गया है कि सदन की कार्यवाही आज स्थगित हो गई है। इन परिस्थितियों में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सदन में कल (शुक्रवार) अपराह्न डेढ बजे तक या इससे पहले बहुमत साबित करें। कुमारस्वामी की कैबिनेट के मंत्री डी के शिवकुमार ने मुख्यमंत्री को राज्यपाल का पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष सदन का संचालन कर रहे हैं। ऐसे समय में जब राज्यपाल के कार्यालय के जरिए भाजपा मित्र दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें विधायकों को चर्चा करने का अवसर देना होगा।