प्रियंका गांधी के बाद टीएमसी सांसदों को सोनभद्र जाने से रोका, ओ ब्रायन बैठे एयरपोर्ट पर ही धरने पर
ए जावेद
वाराणसी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को भी यूपी सरकार ने सोनभद्र जाने से रोक दिया है। शनिवार को टीएमसी सांसदों को यूपी पुलिस ने बनारस एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति नहीं दी।
यूपी प्रशासन के इस रवैये से खफा टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने साथियों के साथ बनारस एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि एडीएम और एसपी ने हमें बताया कि हमें हिरासत में लिया जा रहा है क्योंकि यहां धारा 144 लागू है। लेकिन हमनें उन्हें कहा कि हम तीन लोग हैं और धारा 144 लागू होने की सूरत में पांच या पांच से ज्यादा लोग अगर साथ जाएं तभी उसका उल्लंघन माना जाता है। लेकिन हम तो सिर्फ हैं। हम यहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर जाने की कोशिश करेंगे जहां सोनभद्र की घटना में घायल हुए लोगों को रखा गया है।