चरौंवा ग्राम सभा में नहीं रुक रहा कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कार्य।
- ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,उचित कार्यवाही की कि मांग।
- लाख कोशिशों के बाद ग्राम सभा में पहुंची जांच टीम।
बलिया।
अरविन्द कुमार सिंह।
बलिया। बलिया जनपद के अंतर्गत बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के चरौंवा ग्राम सभा के कोटेदारके खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ग्रामीण जनता ने कोटेदार के उपर खाद्दान वितरण में मनमानी के साथ साथ बड़े पैमाने पर घोटाला करने का आरोप लगाया है,
साथ ही प्रेस से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया की इस सन्दर्भ में हमने तहसील प्रसासन से कई बार लिखित शिकायत पत्र दे कर उचित कार्यवाही की मांग की लेकिन तहासिल प्रसासन द्वारा कोइ कार्यवाहि नहीं हुई जिससे परेसान हो हम दिनाक 14/09/2016 को जिलाधिकारी को पत्र सौंप उचित कार्यवाही की मांग की है।अगर इसके बाद भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम अपनी आवाज को उत्तर प्रदेश सरकार के पास तक पहुंचाएंगे और उचित कार्यवाहि की मांग करेंगे।इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सूत्रो के मुताबिक़ आज पहुंची दुकानों की जांच हेतु जांच टीम।
पूरा समाचार हेतु बने रहे PNN24 न्यूज़ के साथ।
पूरा समाचार हेतु बने रहे PNN24 न्यूज़ के साथ।