हाल-ए-पंडित-दीन दयाल अस्पताल – अस्पताल गेट पर दबंग ठेलों गुमटी वालों का अतिक्रमण
साभार- राजेंद्र मोहन लाल श्रीवास्तव “पप्पू”
वाराणसी: पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय जिला चिकित्सालय पाण्डेयपुर के बाहर रोजाना ठेलों व गुमटी वालों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहाँ पर जबरदस्ती ठेला व गुमती लगा रहे है। इसमें कुछ अस्पताल के कथित कर्मचारी उन ठेलों और गुमटी वालों से सुविधा शुल्क लेकर अस्पताल के गेट पर जगह मुहैया कराते है।जिसके चलते अस्पताल के गेट व बाहर रोड किनारे गंदगी का माहौल बना रखे है।
मना करने पर अतिक्रमण करने वाले दबंगई करते है और वे गुमती वाले अवैध तरीके से बिजली भी जलाते है और मना करने पर कहते है कि जिसे जो कुछ भी करना है कर लो ऐसी धमकी भी लोगों को मिल जाती है।इन गुमटी,ठेलों वाले के पास अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगता है।जिस कारण अस्पताल के अंदर और बाहर कर मरीज और कर्मचारी उन उचक्कों के शिकार भी हो चुके है। उधर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने लोगों से अपील किया है की कृपया शहर में गंदगी न फैलायें साफ सफाई पर ध्यान दे लेकिन उनके कहने का कोई असर दीनदयाल अस्पताल के बाहर गेट पर अतिक्रमण करने वालों को नही है।_
बताते चले कि डीएम विजय किरन आनंद ने एक माह पूर्व अस्पताल का निरीक्षण किया था।इस दौरान डीएम ने सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिया था कि अस्पताल परिसर में मर्चरी के पास बने रैनबसेरा पर अस्पताल की तरफ से मरीजों को निशुल्क नास्ता दिया जाय।एक-दो दिन मरीजों को दूध ब्रेड मिला।फिर इसके बाद आज तक मरीजों को कभी भी नाश्ता नहीं मिला।और डीएम ने कहा था कि पर्ची काउंटर पर जो हाल खाली पड़ा है वहां मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी लगाया जाय।जो आज तक डीएम का आदेश का पालन नहीं किया गया।