उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार सरक्षक आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक
गौरव जैन
रामपुर – पंचायत स्तर पर बाल अधिकार संरक्षण समितियों को सम्बन्धित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित कराते हुए उन्हें सक्रिय करने के सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन बाल संरक्षण एवं बच्चों के हित व विकास के लिए जारी किए जाने वाले निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा0 विशेष गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान प्रायः ऐसी समस्याएं सामने आती है जिनमें बच्चे जिस प्रकार अगली कक्षाओं में प्रतिवर्ष प्रगति करते है उसी स्तर से उनके ज्ञान व विवेक का विकास नहीं हो रहा है, जबकि यह सबसे जरूरी है कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़े और यह तभी सम्भव है जब उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण के कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ लागू करके बच्चों के सर्वागीण विकास की दिशा में कार्य करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुबोध कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।