बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के साथ।

एसपी ने कहा कि गो-तस्करो पर लगेगा गैंगेस्टर

बलिया। गो की तस्करी करने वालों पर एसपी प्रभाकर चौधरी ने शिकंजा कस दिया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी गो-तस्कर पकड़े जाय, उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अलावा गैंगेस्टर की भी कार्रवाई सुनिश्चित हो। इसी क्रम में उभांव पुलिस ने पांच गो-तस्करों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही की है। 12 सितम्बर को थानाध्यक्ष उभांव क्षेत्र में मामूर थे। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली की चन्दाडीह से बड़सर की तरफ को 33 राशि बैल व बछड़े पैदल लेकर गो-तस्कर जा रहे है। इसके तत्काल बाद थानाध्यक्ष कुर्रहा तेतरा पहुंचे।

पुलिस को देख गो-तस्कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार लोगों में राजकुमार यादव पुत्र स्व. नरेश यादव, लल्लन सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह, राम शरण यादव पुत्र नागेश्वर यादव, हरिकान्त पासवान पुत्र देवनाथ पासवान (साकिनान उग्रहपुर दुबारी थाना मधुबन जनपद मऊ ) व देवनाथ पुत्र सागर यादव साकिन सुअरहा थाना बांसडीह बलिया शामिल है। इनके खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के साथ ही गैंगेस्टर की कार्रवाई की गयी है।


बलिया में वर्क शुरू
बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने ‘सशक्त गांव विकसित प्रदेश’ अ•िायान की सफलता को सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। बताया कि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और जन समुदाय को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिन्हें सफल बनाने में पंचायतों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। जन जागरूकता अभियान के माध्यम से पंचायतों और उनके निवासियों को संवेदनशील करने, जन सहभागिता बढ़ाने और स्थानीय स्व-शासन को मजबूत करने के लिए अभियान के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में बैठक का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जन जागरूकता अभियान के उददेश्य के बारे में बताया कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देना। ग्राम पंचायत के विकास हेतु जन समुदाय ने सहभागिता बढाना। ग्राम पंचायतों को समग्र विकास हेतु संवेदनशील बनाना। हमारी योजना, हमारा विकास को ग्राम पंचायत में लेकर जाना। विकेन्द्रीकरण और सहभागी नियोजन की उपयोगिता को लोगों तक पहुचाना। ग्राम पंचायत केन्द्रित नियोजन द्वारा सामाजिक बदलाव को बढावा देना। ग्राम पंचायत को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं ग्राम स्वच्छता पर लोगों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करना। उन्होंने बताया है कि ग्राम सभा की बैठकों में राष्ट्रीय एवं राज्य की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। ग्राम पंचायतों में अभियान का शुभारंभ 15 सितम्बर से शुरू हो गया, जो 29 सितम्बर तक चलेगा।

लैकपेड अधिकारियों पर चढ़ा डीएम का पारा
बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्यो को पूरा करें। यदि किसी योजना को पूरा करने में धन की कमी है तो सम्बन्धित विभाग प्रयास करके वांछित धनराशि को अमुक्त कराना सुनिश्चित करे। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनाओं की प्रगति का पूरा व्यौरा दिया जाय। इसके लिए योजना का नाम, कब स्वीकृत हुआ और कब पूरा होगा तथा कितना काम पूरा और कितना काम शेष है। कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उसकी सूची कार्यदायी संस्था उपलब्ध कराये। जल निगम के एक्सईएन और बेसिक शिक्षा के अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूलों में हैण्डपम्प चालू हालत में रहे। बैठक में लैकफेड़ का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था, जिस पर नाराजगी जताते हुए लैकपेड के अधिकारी के विरूद्घ एमडी को पत्र लिखने को कहा। एक्सईएन (लोक निर्माण) प्रान्तीय खण्ड ने सोनौली बलिया मार्ग संख्या-1 का विवरण दिया। जिला चिकित्सालय कैम्पस में निर्माणाधीन ट्रामा सेन्टर की कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य 10-15 दिन में पूरा हो जायेगा। डीएम ने जीजीआईसी रसड़ा के भवन निर्माण के लिए दूसरी किश्त की धनराशि जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, डीडीओ चन्द्रमौलि मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बबन मौर्य मौजूद रहे।

चौकीदारों ने कहा हमारी भी सुनों
बलिया। ग्रामीण चौकीदार अधिकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष शारदानंद पासवान के नेतृत्व में चौकीदारों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। तत्पश्चात अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि 1857 से चौकीदार पद पर कार्य करते आ रहे है। इसके बदले में सरकार महज 15 सौ रुपया देती है। इससे चौकीदारों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। गांवों में दैनिक मजदूरी 350 रुपये मिलता है, जबकि चौकीदारों को प्रतिदिन के हिसाब से महज 50 रुपये पड़ता है। इससे बच्चों का शिक्षा, चिकित्सा व अन्य सही ढ़ंग से नहीं हो पाता है। कहा कि मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सरकार बनने पर चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया। चेताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर रामजी राम, रंजन कुमार भारती, अशोक कुमार, गनेश राम, दिनेश पासवान, रामबहादुर यादव, पंचानंद यादव, ओमप्रकाश, चन्द्रमा प्रसाद मौजूद रहे।

चली गोलिया
मऊ : दक्षिण टोला थाना अंतर्गत भदेसरा निवासी राहुल सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह उम्र 40 को इनके पड़ोसी रिंकू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह ने मारी गोली,  हालत गम्भीर । जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। दाहिने हाथ में लगी है गोली । अभी गांव से फायरिंग की सुचना आ रही है। छत के ऊपर से कुछ बाहरी लड़कों द्वारा किया जा रहा फायरिंग।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *