मीरजापुर में अपना दल और भाजपा नेता के बीच चाकूबाजी में एक की मौत
प्रदीप दुबे विक्की
मिर्जापुर।।
अपना अपना दल नेता के सहयोगी विपिन पटेल (20) को चाकू मार दिया गया। वहीं एक पक्ष से असलहा भी सटाकर धमकाने की बात हुई।…
मीरजापुर, जेएनएन। कछवां थाना क्षेत्र के बिदापुर गांव में शुक्रवार की देर रात को भाजपा नेता अमरेश केशरी व अपना दल के नेता अपने दो सहयोगियों के साथ आ रहे थे। इसी दौरान दोनों की मोटरसाईकिल आपने सामने पड़ी तो दोनों पक्ष में कहासुनी हो गयी। बात विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गयी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और भाजपा नेता की पिटाई कर दिया। बाद में देख लेने की बात पर भाजपा नेता अपने घर जाकर और कुछ लोगों को साथ लेकर आया तब तक अपना दल के तीनों युवक वहीं खड़े थे एक बार फिर मारपीट और धारदार हथियार चाकू आदि चलने लगा।
जिससे अपना अपना दल नेता के सहयोगी विपिन पटेल (20) को चाकू मार दिया गया। वहीं एक पक्ष से असलहा भी सटाकर धमकाने की बात हुई। घायल युवक को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं जानकारी पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने भाजपा नेता के घर से उसके पिता को थाने ले आये। वहीं मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के युवक फरार रहे। घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से नेताओं ने थाने पर फोन कर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है, मामले में दोनों युवा नेताओं की वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आ रही है।
वहीं इलाज के दौरान विपिन पटेल की मौत के बाद तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें भाजपा नेता अमरेश केशरी और उसके दो सगे भाइयों में अवधेश केशरी व अज्जू केशरी शामिल हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (अवधेश केशरी) को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं भाजपा नेता अमरेश केशरी व अज्जू फरार हैं।