सरजू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज का पूजन के साथ नये सत्र का शुभारम्भ
विकास राय
गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर लट्ठूडीह के नये सत्र का शनिवार को बिधि विधान से पूजन एवम हवन के पश्चात शुभारम्भ किया गया। समस्त पूजन पंडित बब्बन तिवारी के द्वारा कराया गया। पूजन में कालेज के प्रबन्ध निदेशक हिमांशु राय ने भाग लिया। हिमांशु राय ने बताया की इस साल इस कालेज ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्नातकोत्तर की कक्षाओं में पांच विषयों की मान्यता हासिल की है।
कालेज के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय ने बताया कि हमारे कॉलेज को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी द्वारा एमए की कक्षाओं में शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदी, समाज शास्त्र व भूगोल विषय की मान्यता प्राप्त हो गई है। इन विषयों में तथा कॉलेज में उपलब्ध अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है।
मालूम हो कि सरजू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज करईल क्षेत्र में बेहतरीन शिक्षण संस्थान के रूप में पहचान रखता है। कॉलेज में योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षण व्यवस्था के साथ ही बेहतरीन क्लासेस, मॉडर्न प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब आदि की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है। कार्यक्रम में मधुकर पाण्डेय. राम जी राय.राजेश राय.दिवाकर पाण्डेय. ओम प्रकाश.आमोद राय.अमरेंद्र यादव.उपस्थित रहे।