जल संचय एवं जल संरक्षण हेतु लिया शपथ
विकास राय
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने तहसील के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को जल संचय एवं जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाया।
अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा की जल ही जीवन है इसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।इस लिए जल का संचय एवम संरक्षण किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा की हमें अपनी आनी वाली पीढी के लिए भी जल संरक्षण करना चाहिए।इसके लिए हर ब्यक्ति को अपना योगदान करना होगा।हम बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक जल का संरक्षण करें।साथ ही जल का आवश्यकता के हिसाब से ही उपयोग करें।जल का दुरूपयोग हर कीमत पर बंद करना होगा।
हम सभी लोग आज यह संकल्प लें की हम एक एक बूंद जल का संचय एवम संरक्षण करेंगे।पानी बर्बाद नहीं करेंगे।इस शपथ समारोह में तहसीलदार घनश्याम. तहसीलदार न्यायिक श्रीधर चौरसिया. राजेश कुमार के अलावा तहसील के कर्मचारी एवम सभी लेखपाल उपस्थित रहे।