ख़त्म हुआ कर्णाटक का सियासी ड्रामा – 99 के मुकाबले 105 मतों से गिर पड़ी कर्णाटक सरकार
तारिक आज़मी
कर्णाटक का सियासी ड्रामा आखिरकार आज ख़त्म हुआ और कर्णाटक की जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार आज विश्वास मत के बाद गिर गई। सरकार के पक्ष में इस मतदान में 99 मत पड़े वही सरकार के मुखालफत में कुल 105 विधायको के मत पड़े। एक लम्बी जद्दोजहद के बाद कर्णाटक का सियासी ग्रहण आज आखिर धरातल पर उतर पड़ा और कुमार स्वामी सरकार गिर गई।
आज सुबह से हुई कर्णाटक विधान सभा में मतदान पर चर्चा के दौरान विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मैं मतदान हेतु तैयार हूं। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं खुशी-खुशी यह पद भी छोड़ने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में मैं अचानक और अप्रत्याशित तौर पर आया था। जब विधानसभा चुनाव का परिणाम 2018 में आया था। ये वह समय था जब मैं राजनीति छोड़ने की सोच रहा था।
सरकार के गिरने के बाद जहा भाजपा विधायको ने जश्न जैसा माहोल बनाया वही कांग्रेस और जेडीएस कार्यकर्ताओ ने इसका जमकर विरोध किया। इस दौरान राज्य में हो सकने वाले टकराव को रोकने के लिये प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है। सभी मदिरा शाप को अब से 48 घंटो के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान आज रेडकोर्स में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओ में झड़प का भी अपुष्ट समाचार प्राप्त हुआ है।