ट्रोनिका सिटी पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी कर रहे शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गांजे की अवैध तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।
एसएचओ सुभाष सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात रामपार्क चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मय हमराह के क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति बाबत चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान करीब साढ़े 11 बजे जे0डी0 पब्लिक स्कूल रामपार्क में उन्हें संदिग्ध व्यक्ति कुछ सामान ले जाते दिखाई पड़ा। शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम पता शराफत पुत्र अब्दुल गनी निवासी रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी बताया।एसएचओ ने बताया कि अभियुक्त का परिवार बहुत ही शातिर किस्म का तश्कर है। जो पहले अंसार बिहार में रहकर अवैध तस्करी करते थे। जहां से अभियुक्त के माता पिता को लोनी पुलिस ने जेल भेज दिया था। पुलिस के दबाव के चलते अभियुक्त शराफत ने हाल ही में रामपार्क में मकान बनाकर रहना शुरू किया था।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।