नेपाल के रास्ते भारत आने वाले मादक पदार्थ बरामद, मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ की कोकीन के साथ चार गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। भारत-नेपाल सीमा से मादक पदार्थों की तस्करी लगातार जारी है जिसके चलते आज की युवा पीढ़ी पूरी तरह से इसकी गिरफ्त आ चुकी है अधिकतर जगहों पर नशे का अच्छा खाशा कारोबार चल रहा है जिसपर पुलिस आये दिन छापा मारी कर तस्करों को मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज रही है । ऐसे ही मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की कोकीन बरामद हुई है।
एसपी खीरी पूनम ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि निघासन थाना प्रभारी दीपक शुक्ल अपनी पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे गश्त पर थे। इसी दौरान एक मारुति कार में सवार कुछ बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस दौरान चार शातिर बदमाश दबोच लिए गए। जिनमें मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन निवासी देवी स्थान थाना मोहम्मदी, लबी खां उर्फ गुड्डू पुत्र यासीन खां निवासी अंगदपुर थाना मैलानी, इलियास पुत्र नबीउल्ला निवासी ग्राम भुडवारा थाना गोला व अफसर अली पुत्र मुस्तफा निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला शामिल हैं।
तलाशी में इनके पास से 649 ग्राम कोकीन सहित दो 315 बोर के तमंचे कारतूस, 1050 रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से बरामद कर जब्त कर ली है। पकड़ी गई को कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका सरगना जावेद गाज़ियाबाद का रहने वाला है। यह लोग भारत-नेपाल सीमा से नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रु० के पुरस्कार की घोषणा भी की गई है।