अधूरी बॉर्डर रोड देखने पहुंची टीम, जल्द पूरे होंगे अधूरे पड़े बार्डर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट
गौरीफंटा
लखीमपुर खीरी. बॉर्डर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही भारत नेपाल सीमा पर सड़कों का अधूरा रहना अब अधिकारियों को अखरने लगा है! दुधवा नेशनल पार्क के तत्कालन एफ डी रमेश पांडे पिछले माह मुख्यमंत्री के सामने दिखाए गए प्रोजेक्ट में दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाली कुछ रास्ते अधूरे पड़े मुख्यमंत्री को दिखाएं थे जिस पर नाराज होकर मुख्य सचिव ने एक टीम का गठन किया जिसमें एसएसबी ,पीडब्ल्यूडी, वन विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाकर उक्त रोड क्यों छूटीं हैं। कम से कम पेड़ काटकर उन रोड़ का निर्माण अति शीघ्र पूरा हो सके इस पर काम करने के लिए कहा था!
इसी क्रम में एसएसबी की 39 वी वाहिनी के प्रभारी कमांडेन्ट राजीव अहलूवालिया, डीआईजी एसएसबी लखीमपुर सेक्टर अभिषेक पाठक , डीडी दुधवा मनोज सोनकर , अमरेंद्र सिंह एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ इन सड़कों की स्थिति जानने के लिए भारत नेपाल सीमा पर पहुंचे!
सभी अधिकारी खराब मौसम और दलदल की वजह से ट्रैक्टर की सहायता से भारत नेपाल सीमा के किनारे-किनारे जयनगर और बनकटी में छूटे 5 किलोमीटर के टुकड़े को देखा। साथ ही कीरतपुर तक जाने वाली रोड का भी निरीक्षण किया! जल्द ही यह टीम मुख्य सचिव को आंखों देखा हाल लिखित रूप से प्रस्तुत करेगी । इसी बीच लोगों को उम्मीद है कि भारत-नेपाल सीमा पर बन रही सड़क जोकि कई वर्षों से अधूरी पड़ी है जल्द उसका निर्माण पूरा हो सकेगा!