बारिस मे मकान गिरने से 2 की मौत पूरा परिवार गम्भीर रूप से धायल|
घुघली-महराजगंज. मौसम की इस बारिस का इंतजार सबको रहता है . धरती को तपाती व लोगो को गर्मी से झुलसाती मौसम मे बारिश की बूदे अमृत की तरह लगती है| जिसमे कोई पूरा सराबोर हो झूलता गाता है तो कोई हाथो को बाहर निकाल ईनके गीलेपन व ठन्डक को आत्मसात करता है| किसानो के लिए तो चकोर के पहले बूंद की तरह कीमती होती है यह बारिस | सावन के इस मौसम मे भक्तो के लिए तो साच्छात एबूदे शिव का आशीर्वाद होती है| पर यही बारिस की बूंदे कभी कभी कही किसी के लिए अभिशाप बन जाती है| किसी का व्यवसाय खराब होता है किसी की खेती बहती है तो किसी की जीवन लीला ही समाप्त हो जाती है|
यैसा ही दर्दनाक मंजर देखने को मिला जनपद के गोपाला गाव मे जहा भारी बारिश से बचने के लिए जिस आसरे को परिवार के सुरक्षा के लिए चुना था वही परिवार की मौत की वजह बन गया| भोर के लगभग 3बजे भारी बारिस मे मकान गिरने से जानमोहम्मद के 7वर्षिय लडके आशिफ अली और 3 वर्षीय लड़की हालिमा की मौके पर ही मौत हो गयी| और पूरा परिवार बुरी तरह से घायल हैं| बच्चो के इस असमय मौत से पूरा गाव शोकाकुल है|