भदोही रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का गिरा बारजा, बाल-बाल बचे यात्री
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 25 जुलाई. उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के वाराणसी-जंघई रेलमार्ग के भदोही रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का बारजा भरभराकर तेज आवाज के साथ गिर गया। संयोग अच्छा था कि भारी-भरकम गिरे बारजे की जद में कोई यात्री नहीं आया। अन्यथा कई यात्री चोटहिल हो जाते। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार भदोही रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का पुराना व जर्जर बारजा बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। तेज आवाज के साथ गिरे बारजे से मुख्य गेट से होकर प्लेटफार्म पर जा रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
हालांकि बारजा गिरने से कोई भी यात्री के चोटहिल होने की खबर नही है। बाल-बाल यात्री बच गये। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इसी मुख्य गेट से होकर यात्रियों का प्लेटफार्म पर आना-जाना लगा रहता है। जर्जर बारजे की शिकायत कई बार लोगो ने की थी। लेकिन भदोही रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों ने पूरी तरह आंख मूंदे रखा। कल से रूक-रूक कर हो रही बारिश से अचानक भदोही रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का बारजा भर-भराकर नीचे आ गया। इसी बारजे के नीचे से होकर रेलयात्री प्लेटफार्म पर आते-जाते हैं। संयोग अच्छा था कि कोई इसके जद में नही आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।