मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

दीनदयाल अन्त्योदल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक्जीक्यूटीव कमेटी की बैठक संपन्न

मऊ: दीनदयाल अन्त्योदल योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक्जीक्यूटीव कमेटी की बैठक जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार में 100 लोगो को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी समीक्षा की गयी।

गारमेण्ट मेंकिग हेतु लाभार्थियो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है संस्था द्वारा बताया गया कि जिसपर जिलाधिकारी द्वारा गारमेण्ट मेकिंग के बारे में संस्था के लोगो से पूछा गया जिसका संतोष जनक जवाब न देने पर जिलाधिकारी द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी। शहरी बेघरो के लिए आश्रय योजना के अन्तर्गत जनपद के समस्त नगर निकायो में जितने भी शेल्टर होम उपलब्ध कराये गये है उसकी साफ-सफाई एवं सभी व्यवस्थाओ को पूर्ण रखने की जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्था को दिये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के इस घटक के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओ को सम्मानपूर्वक जीवन-यापन एवं आजीविका की सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु सहायता उपलब्ध करायी जानी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी पथ विक्रेताओ को उनके कार्य के लिए उपयुक्त स्थलो, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने, सर्वेक्षण कर उन्हे पहचान पत्र जारी करना, शहरी पथ विक्रेता प्लान तैयार करना, शहर में वेण्डिंग जोन स्थापित हेतु अवस्थापना विकास प्रशिक्षण एवं कौशल विकास वित्तीय सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा ऋण तक पहुच कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना है। उक्त हेतु नामित संस्था युग एसोसिएट द्वारा नगर पालिका परिषद के 2398 पथ विक्रेताओ का सर्वे का चिन्हित किया गया है जिस क्रम में 500 शहरी पथ विक्रेताओं का पंजीकरण नगर पालिका द्वारा कर लिया गया है जिसपर जिलाधिकारी द्वारा बचे हुए पंजीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत जो भी अधूरे कार्य है उसको 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी मधुबन, परियोजना अधिकारी डूडा, शहर मिशन प्रबन्धक आनन्द प्रकाश मौर्या, रामानन्द सिंह, आशुतोष सिंह, मो0 आदिर, सी0डी0एस0, बैंक मैनेजर, सेल्टर होम के मैनेजर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूलो के सत्यापन को लेकर मंडलायुक्त ने जताई बैठक में नाराजगी

मऊ: मण्डलायुक्त ने विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन न कर विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई गयी रिपोर्ट पर जनपद स्तरीय समिति की संस्तुति पर जताई नाराजगी, मण्डलायुक्त द्वारा दोषी अधिकारियों एवं विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु संस्तुति की गयी.

मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में जनपद मऊ के निजी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम की सम्बद्धता की जाॅंच कर आख्या उपलब्ध कराये जाने हेतु गठित जनपद स्तरीय जाॅंच समिति द्वारा विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सम्यापन करते हुए विद्यालय द्वारा प्रस्तुत कक्षा कक्षों की संख्या एव माप पर समिति द्वारा हस्ताक्षर कर संस्तुति के साथ पत्रावली सचिव परीक्षा नियामक प्रयागराज को भेजे जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोषी अधिकारियों एवं सम्बन्धित विद्यालयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की संस्तुति कर दी है।

मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय में योजिट रिट याचिका संख्या-44703/2017 लोकनाथ महाविद्यालय चन्दौली व दो अन्य बनाम उप्र राज्य व चार अन्य में 17 नवम्बर 2017 को पारित आदेश के के अनुपालन मंे संयुक्त सचिव, शिक्षा के निर्देश पर जनपद मऊ के निजी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम की सम्बद्धता की जाॅंच हेतु मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ को सम्मिलित करते हुए मण्डल स्तर पर जाॅंच समिति का गठन किया गया। जाच समिति द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालाय जौनपुर द्वारा मान्यता प्राप्त जनपद मऊ के 15 महाविद्यालयों रामशीला गल्र्स डिग्री कालेज ताजोपुर, राजव गांधी गल्र्स पीजी कालेज परदहा, एचए रब गल्र्स डिग्री कालेज जहाॅंगीराबाद, लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय पखईपुर, दीप निकेतन महाविद्यालय भाटीकलां करहां, अमरजीत सिंह स्मारक महाविद्यालय सोनाडीह, रामलखन महाविद्यालय जामडीह, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय सिपाह इब्राहीमाबाद, वीबीएस महाविद्यालय अल्लीपुर, मां विन्ध्यवासिनी शिक्षण सेवा ट्रस्ट चक हसन, रहमानिया डिग्री कालेज रोपनपुर हिसामपुर, इन्दु महिला महाविद्यालय भुड़सड़ी (बढ़या), शिवमंगल महिला महाविद्यालय परदहा, मा शकुन्तला महिला महाविद्यालय अमारी उमहट तथा समता महाविद्यालय बड़ागाव शामिल हैं, में निजी डीएलएड (बीटीसी) पाठ्यक्रम की सम्बद्धता हेतु भवन की जाच की गयी, जिसमें पाया गया कि महाविद्यालयों में मान्यता प्राप्त कला संकाय व विज्ञान संका हेतु निर्धारित मानक के अनुसार व्याख्यान कक्ष एवं प्रयोगशाला कक्ष का अभाव है।

उन्होंने यह भी बताया कि जाच समिति द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जनपद स्तरीय जाॅंच समिति द्वारा विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन नहीं किया गया बल्कि विद्यालय द्वारा प्रस्तुत कक्षा कक्षों की संख्या व माप पर हस्ताक्षर कर संस्तुति सचिव परीक्षा नियामक प्रयागराज को भेज दी गयी, जिसके आधार पर डीएलएड की सम्बद्धता प्रदान की गयी।

मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने इन डिग्री कालेजों में पर्याप्त भवन का अभाव होने के बावजूद जनपदीय समिति द्वारा डीएलएड पाठ्यक्रम की सम्बद्धता हेतु संस्तुति करने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए समिति में सम्मिलित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इमिलिया मऊ के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन मिश्र, तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार एवं तत्कालीन नगर मजिस्ट्रेट राम अभिलाष के साथ ही विद्यालयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्तुति शासन के सम्बन्धित अनुभागों को भेज दी है।

चोरी की मोटर सायकल और अवैध असलहे सहित एक हिरासत में

मऊ.पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.07.2019 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया अनिल चन्द्र तिवारी मय हमराह व उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था करते हुए माझी पुल के पास पहुँचे कि उसी समय माझी पुल पर बिहार की तरफ से एक व्यक्ति काफी तेजी से मोटरसाइकिल चलाते हुए आ रहा था।

संदेह होने पर रूकने का ईशारा किया गया तो वह व्यक्ति तेज रफ्तार से बैरिया बलिया की तरफ भागने लगा जिसे सरकारी वाहन से पीछा कर चाँद दियर चौराहे पर समय करीब 04.20 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम साहब यादव उर्फ पटपु पुत्र सुदर्शन यादव निवासी दया छपरा(टाड़ी) बैरिया बलिया बताया। जामातलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 303 बोर नाजायज मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

बरामद मोटर साइकिल (हिरो होंडा पैशन प्लस रंग काला/नीला) जिसके पीछे नंबर प्लेट पर UP 60 BX 4263 व आगे नंबर प्लेट पर UP60 H 798 अंकित था, के बारे में पुछा गया तो बताया कि यह चोरी की है पकड़े जाने से बचने के लिये जानबुझ कर मैंने नंबर बदल दिया था। अभियुक्त ने थाना बैरिया, रेवती व हल्दी क्षेत्र में भी पहले मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।इस सम्बन्ध में थाना बैरिया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *