कारगिल विजय दिवस पर मदरसे में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
सरताज खान
गाजियाबाद लोनी। लोनी में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अल्वी नगर में मदरसा दारुल सबीलुस्सलाम की जानिब से कारगिल विजय दिवस मनाया गया।जिसमे मदरसे के बच्चों के अलावा दर्जनो उलेमाओं व सैकड़ो क्षेत्रीय लोगो ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी और सभी शहीदों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर कारी फैजुद्दीन आरिफ ने बताया कि हमारे मुल्क के कारगिल युद्ध में शहीद हुए नौजवानों को मदरसे के तमाम बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि आज के दिन देश के वीर जवानों ने दहशत गर्द मुल्क पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देकर विजय हासिल की थी। जिसमे देश के अनेकों जांबाज वीर जवान देश की खातिर शहीद हुए थे।
उन्होंने शहीद सपूतों की माताओ को भी नमन हुए कहा कि जिन्होंने देश की खातिर जान न्यौछावर करने वाले ऐसे जांबाज नोजवानो को जन्म दिया उन पर देश को गर्व करना चाहिये। वहीं दूसरी ओर मदीना मस्जिद अल्वी नगर में जुमे की नमाज में शहीद नौजवानों के लिए मगफिरत की दुआएं भी की गई और मांग की कि मुल्क में अमनो अमान व शांति कायम रहे तथा देश मे दहशत गर्दी का नामोनिशान खत्म हो। इस अवसर पर कारी मोहम्मद इरशाद, कारी फहीमुद्दीन, कारी शौकत अली, निजाम, शाकिर, मौलाना तमीजुद्दीन व सैकड़ो की तादाद में उलेमा व लोग मौजूद रहे।