झारखण्ड – कथित चोरी के आरोप पर पीट पीट कर एक की हत्या
अनिल कुमार
दुमका: कानून को अपने हाथो में लेने का सिलसिला झारखण्ड में रुकने का नाम ही नही ले रहा है। तबरेज़ अंसारी के मौत के बाद अचानक चर्चा में आये इस राज्य में एक और घटना ने इस तरफ अपना ध्यान खीचा हुआ है। नया मामला झारखंड के दुमका जिले का है।
जानकारी के मुताबिक जिले के चिहुंटिया में एक घर से कथित रूप से कीमती सामान चुराकर भाग रहे एक शख़्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पीट पीट कर हत्या कर दिया। दुमका पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया कि मृतक की पहचान भोला हाजरा के रूप में की गयी है। भोला और उसके तीन साथियों को ग्रामीणों ने बुधवार की रात पकड़ लिया जब कथित रूप से वे किसी ग्रामीण के घर से छिपकर निकलने का प्रयास कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि भागने के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की पकड़ से बचने के लिए चुराया गया सामान भी फेंक दिया। रमेश ने बताया कि पिटाई के बाद हाजरा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके अन्य साथी ग्रामीणों के चंगुल से भागने में सफल रहे। हाजरा लूट के मामले में पहले जेल जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी के एक अन्य मामले में पंजाब पुलिस को भी हाजरा की तलाश थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।