पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर हैं बीडीओ रामकिशन
गौरव जैन
रामपुर। जिले में एक अधिकारी ऐसे भी हैं जिन्होंने पर्यावरण और जल संरक्षण की अनूठी मिसाल कायम की है। इनका नाम है रामकिशन। यह चमरौआ और शाहबाद के खण्ड विकास अधिकारी हैं।
बीडीओ रामकिशन के बारे में बताया गया है कि वह जल संरक्षण और पर्यावरण को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले चमरौआ ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मनकरा में पौधारोपण किया था और इन पौधों की देखभाल भी खुद ही कर रहे हैं। हर दूसरे दिन मनकरा पहुंचकर अपने हाथों से पौधों को पानी दे रहे हैं। ऐसे वह दोनों ब्लाकों की कई ग्राम पंचायतों में कर रहे हैं।
जल शक्ति अभियान के तहत चमरौआ ब्लाॅक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की निगरानी भी वह स्वयं कर रहे हैं। वह लोगों को पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि पर्यावरण और जल के बगैर जीवन संभव नहीं है, इसलिए दोनों का संरक्षण जरूरी है।