सीएम योगी का पुतला फूकने में सपा जिलाध्यक्ष सहित कई पर दर्ज हुई एफआईआर
रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का पुतला फूंकने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष सहित 17 सपा नेता पुलिस की रार पर आ गये । इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बीते दिन समाजवादी पार्टी के आवास-विकास स्थित जिला कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए सपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया। पुतला फूकने की योजना का किसी को भी कानो कान खबर नहीं लगी। सपा नेताओं ने कार्यालय में बैठक के बाद कार्यालय के बाहर ही आनन फानन में पुतला फूंक दिया। पूरे मामले की जानकारी जब तक पुलिस को हुई सपा नेता पुतला फूँककर वहाँ से निकल चुके थे।
इस पूरे मामले में आज आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक कुमार त्रिवेदी नें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, जिला महासचिव मंदीप सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत, शशांक सक्सेना, जीतू यादव, राजीव यादव, बंटी यादव, नितिन यादव, अंकित कठेरिया, ऋषिराज यादव, मुजीब उल हसन, अनुराग यादव, बेंचेलाल यादव, प्रशांत यादव व अरशद के खिलाफ स्पेशल प्रोविजन एक्ट के तहत मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया है।