बलिया आंचलिक समाचार – अखिलेश सैनी के साथ।

हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के नफरेपुर निवासी अशोक सिंह  हत्या प्रकरण में फेफना थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात एक आरोपी भृगुनाथ सिहँ को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी बाबूलाल यादव ने बताया कि शेष आरोपियों के संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ट्रेन के झटके से अबोध बालक की मौत
बलिया। वाराणसी-बलिया रेलखंड पर शुक्रवार को बलिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन से सटे आंछी दादा की मजार के सामने ट्रेन के झटके से एक दो वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज (आछी दादा की मजार) निवासी मो. बादशाह का दो वर्षीय पुत्र मो. ताहिर किसी तरह रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। इसी बीच ट्रेन आ गयी। ट्रेन ने हार्न भी खूब दिया, लेकिन अबोध बालक कुछ समझ नहीं पाया। उसे देख आस-पास के कुछ लोग बचाव में भी दौड़े, लेकिन देर हो गयी। और ट्रेन के झटके से बालक गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आयी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत से कोहराम मच गया।
…अब शहर का 24 व गांव का 72 घंटे में बदला जायेगा फूंका ट्रांसफार्मर
बलिया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी अजीत सिंह के नेतृत्व में जिले में टीम पहुंचने से विभाग में खलबली मची रही। टीम सबसे पहले रामपुर विद्युत कार्यालय पर पहुंची। यहां से जांच-पड़ताल करने के बाद विद्युत स्टोर रूम गई। यहां पर ट्रांसफार्मरों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने समय से पहले जाने वाले ट्रांसफार्मरों  तकनीकी मुआयना किया । इस दौरान गांव की गांव की जनता द्वारा अपने साधनों से ट्रांसफर्मर लाने तथा ले जाने को गलत बताया। तकनीकी निदेशक अजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर तेजी से जल रहे हैं। इसकी जांच चल रही है। श्री सिंह ने कहा कि हर ब्लाक में एक-एक विद्युत सुविधा केंद्र खोले जायेंगे, जहां उपभोक्ताओं को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। जले ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एक डिवीजन में चार तथा दूसरे डिवीजन में तीन वाहन लगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे तथा नगरीय क्षेत्रों में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया गया । इसके बाद भीअगर किसी तरह की लापरवाही होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। तकनीकी डायरेक्टर ने विभाग के अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता व अन्य के साथ नगर के एक होटल में बैठक भीकी और विद्युत तकनीकी व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जोर दिया। अधिकारियों की टीम में अधीक्षण अभियंता एमके अग्रवाल, जीडी सिंह मौजूद रहे।
शुल्क वृद्धि की आग से छात्रों ने जलाया कुलपति का पुतला
बलिया। कुंवर सिंह पीजी कालेज में स्नातकोत्तर फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रनेता दीपक कुमार यादव शुक्रवार को तीसरे दिन भी अनशन पर रहे। अनशन के समर्थन में पूर्व अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह मंटू व सुशील सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कुंवर सिंह चौराहा पर कुलपति का पुतला फूंका। सुशील सिंह ने कहा कि गरीब छात्रों के ऊपर कालेज प्रशासन द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। जावेद कमर खां ने कहा कि कालेज प्रशासन द्वारा बाजारीकरण की स्थिति पैदा करके छात्रों का शोषण किया जा रहा है। इसस मौके पर अजय यादव, राकेश यादव, रोहित,आशीष सिंह, विपुल चौबे, नीरज दूबे, प्रवीण चौबे,अजीत यादव, खुर्शीद अली, शैलेन्द्र यादव, दुर्गेश सिंह,सुजीत श्रीवास्तव, चन्द्रजीत, रवि वर्मा, सचिन पंडित,रूपेश सिंह, रामविलास पासवान, मुकेश गिरि, विकास विक्की, रिषभ शुक्ल, अंकेश गिरि, सत्यजीत यादव,अनुराग सिंह, कृष्णदेव शर्मा, अखिलेश यादव, ब्रजेश यादव मौजूद रहे। अध्यक्षता अमित सिंह तथा संचालन आशुतोष ओझा ने किया। कुंवर सिंह पीजी कालेज में स्नातकोत्तर में फीस वृद्धि के खिलाफ बुधवार से आमरण अनशन पर बैठे रंजीत पाण्डेय की तबीयत गुरुवार की रात अचानक बिगड़ गई। उनको जिला चिकित्सालय मेंभर्ती कराया गया। इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छात्रों ने शुक्रवार को कालेज प्रशासन का पुतला फूंका। इधर, प्राचार्य ने जूस पिलाकर रंजीत पाण्डेय का अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर दीपक यादव, दिनेश दूबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, धनंजय सिंह बिसेन, मनू पाण्डेय, संजीव, प्रतीक सिंह, अरविन्द पाण्डेय, जयकांत पाण्डेय, सत्यप्रकाश सिंह, रिषिकेश सिंह मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *