सड़क के बीच गिरा पेड़, टला बड़ा हादसा टला
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) मऊ- मधुबन शहीद मार्ग इंदारा बाजार स्थित शनिवार को 11 बजे एक पुराना बबूल का पेड़ सड़क के बीचोंबीच गिर गया। इस दौरान एक सवारी से भरी टेम्पू इसके नीचे आ गया। गनीमत रही कि कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया। हालांकि पेड़ गिरने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर अदरी चौकी की पुलिस ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, पहुंचकर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर सुचारु किया। सड़क पर जा रहा देवनाथ पुत्र स्व कुंजबिहारी निवासी परसूपुर अचानक टेम्पू लेकर बबूल के नीचे आ गए। चालक सहित सवारी निकल कर भाग गए। सवारी बाल बाल बच गए।
मऊ-मधुबन शहीद मार्ग इंदारा बाजार अचानक सड़क पर गिर गया, जिस समय सड़क पर काफी वाहनों की आवाजाही थी। पेड़ गिरते ही वाहनों की आवाजाही रुक गई। पुलिस तुरन्त जेसीबी मंगवाकर व आने जाने वाले राहगिरों ने साथ मिलकर एक-दूसरे की सहायता से गाड़ी निकलने का रास्ता बनाया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। पेड़ भारी होने के कारण पहले पेड़ की टहनियों को काटना पड़ा। जिसके करीब आधे घंटे बाद पेड़ को धीरे-धीरे कर रास्ते से हटा दिया। पेड़ गिरने के बाद मऊ से मधुबन के तरफ जाने आने वाले लोगों को करीब एक घंटे जाम की स्थिति बनी रही। जोकि पेड़ को हटाने के बाद सामान्य हो गई।