प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में लगा गंदगी का अंबार
तारिक खान
प्रयागराज. मुण्डेरा मंडी के आढ़ती है मवेशियों से परेशान ,नहीं हो रही है मंडी में साफ सफाई। सूत्रों की मानें तो कई करोड़ के घाटे पर चल रही है मुन्डेरा मंडी। बिहार की फर्जी फर्म से हो रहा है ब्यापार, 3 करोड़ के चेक डिशआनर होने से व्यापारियों में रोष। मंडी सचिव खुलेआम कराती हैं मंडी गेट पर अवैध वसूली। रिक्शा, टाली, विक्रम, अप्पे, छोटा हाथी एवं बड़ी गाड़ियों से होती है अवैध वसूली।
सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद भी नहीं बंद हो रही है अवैध वसूली। प्रतिदिन लगभग 25 से 30 हजार रु0 की होती है मंडी गेट पर अवैध वसूली। नहीं होता है नाईन आर की चेकिंग, मंडी गेट पर तैनात कर्मचारी जेब भरने में मशगूल, वही घाटे पर चल रही है मंडी l सूत्रों की मानें तो मंडी सचिव के महीने में लगभग 10 लाख रुपया की होती है अवैध वसूली ,वही लगभग 5 करोड़ के घाटे पर चल रही है मुंडेरा मंडी।