पति के पेशे से नही थी पत्नी खुश, अपने आशिक से मिलकर करवाया था पति की हत्या

संजय ठाकुर

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 03.08.19 को थानाध्यक्ष दक्षिणटोला मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर दशई पोखरा के पास से मु0अ0सं0 146/19 धारा 302,120बी भादवि में प्रकाश में अभियुक्तों को जब पल्सर मोटर साईकिल से आते हुए दो व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त व्यक्ति मोटर साईकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया गया परन्तु आवश्यक बल प्रयोग कर दोनो को पकड़ लिया गया

उक्त दोनो व्यक्तियो द्वारा अपना नाम आफताब पुत्र जुल्फीकार अली भुट्टो ,एवं उसके दोस्त सुफियान अहमद पुत्र इसरार अहमद साकिनान बरईपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ बताया गया मोटर साईकिल का कागज मांगने पर कोई कागज प्रस्तुत नही किये अभियुक्तों को कब्जा पुलिस मे लेकर पूछताछ की गयी तो अफताब द्वारा बताया गया की निशा (मृतक की पत्नी) से उसका प्रेम हो गया था और निशा भी उसको चाहती थी निशा अपने पति के पेशे से खुश नही थी तथा उसके पति को लाईलाज विमारी थी वह अपने पति को छोड़ कर मेरे साथ रहना चाहती थी. परन्तु उसका पति उसे छोड़ने को तैयार नही था। दिनांक 27.07.19 को निशा मुझसे मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए कहा और यह भी कहा की कल वह अपने पति को मतलूपुर तिराहा स्थित कांशीराम आवस की तरफ किराये का आवास लेने के बहाने लेकर जायेगी और उधर ही सुनसान जगह देखकर घटना को अंजाम दे दिया जायेगा.

इस योजना के तहत मै अपने साथी सुफियान को भी साजिश मे लेकर घटना को अंजाम दिया आला कत्ल के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि घटना मे प्रयुक्त चाकू को बाद घटना बख्तावरगंज पुल से तमसा नदी मे फेंक दिया गया। तत्पश्चात निशा के बारे मे पूछे जाने पर अभियुक्तो की निशानदेही पर माता पोखरा के पास से महिला आरक्षियों की सहायता से निशा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो को साथ लेकर बख्तावरगंज पुल के पास जाकर गोताखोरो को बुलाकर आला कत्ल की बरामदगी का प्रयास किया गया परन्तु बरामद नही हुआ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *