सीतापुर – जेल कर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ जेल कर्मियों का तबादला, इसी जेल में बंद है उन्नाव बलात्कार केस का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेगर
हर्मेश भाटिया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीतापुर के जेलकर्मियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए। यही नहीं साथ ही दोनों आरोपी जेलकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। बताते चले कि इसी जेल में उन्नाव की युवती से बलात्कार के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बंद हैं। अतिरिक्त निरीक्षक (जेल) शरद कुलश्रेष्ठ ने कहा कि दोनों वीडियो के शुक्रवार को वायरल होने के बाद दो जेल वार्डर महेंद्र कुमार यादव और सत्य प्रकाश वर्मा का तबादला कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यादव को फतेहगढ़ की सेंट्रल जेल में तैनात कर दिया गया है, जबकि वर्मा को मऊ जिले की जेल में तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीतापुर की जिला जेल के अधीक्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।
#Sitapur jail video: Constable taking #bribe from visitors who came to meet #KuldeepSengar#KuldeepSinghSengar pic.twitter.com/FgmuIMhCN3
— S. Imran Ali Hashmi (@syedimranhashmi) August 1, 2019
इस समबन्ध में पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि मैंने वीडियो नहीं देखा है लेकिन यह बात मेरे संज्ञान में आई है। हम मामले की जांच करवाएंगे और कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया जाएगा तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। मालूम हो कि सीतापुर जेल के बाहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति बाहर आ रहा है और एक पुलिसकर्मी को कुछ दे रहा है। इस आदमी की पहचान रिंकू शुक्ला के रूप में हुई है और यह उन्नाव जिला पंचायत का सदस्य है और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी माना जाता है।
एक अन्य वीडियो में मोटरसाइकिल सवार एक युवक आता है और किसी से विधायक से मिलवाने की बात करता है। इस पर उससे कहा जाता है कि अभी बहुत सख्ती है, बाद में आना। रिंकू शुक्ला से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि सेंगर से मिलने के लिए उसका इरादा पुलिसकर्मियों को घूस देने का नहीं था। यह मेरी आदत है कि जब मैं जेल मिलने जाता हूं तो पुलिसकर्मियों को चाय-पानी के लिए कुछ दे देता हूं, यह रिश्वत नहीं है। मैं दस-पंद्रह दिन पहले सेंगर से मिला था, क्योंकि वह मेरे विधायक हैं। मैं भाजपा से जुड़ा हुआ नही हूं।