शिक्षा की गुणवत्ता को चिंतित प्रधान ने की अभिभावकों और शिक्षकों संग बैठक

SANJAY THAKUR
मऊ : रानीपुर ब्लाक के अकबरपुर में प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिये ग्रामप्रधान शिवकुमार ने दोनों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों व अभिभावकों की मिटिंग बुलाकर बच्चों को रोज पढ़ने के लिये विद्यालय भेजने की सलाह दिया।वही खलीलपुर विद्यालय में बच्चोँ की संख्या कम पायी गयी और अभिभावक की लापरवाही मिली।प्राधानाध्यापक प्रभारी धर्मेन्दू पाण्डेय स० अ० चंन्दन राम  कु० ममता सुमन शिक्षामित्र मनीष दुबे को ग्राम प्रधान ने स्थिति में सुधार करने के लिये जोर दिया

वही प्रा०वि० अकबरपुर में अभिभावकों में महिला पुरूष की संख्या लगभग 50 रही जो कक्षा 5 के बच्चों का टेस्ट लिया गया तो 29 की गिनती नही लिख पाये।और कुछ बच्चों को तो किताब पढना नही आया।यह देखकर ग्रामप्रधान ताजूब खाने लगें कि सरकार के लाख प्रयास के बावजूद पर्षदीय बच्चों की यह हालत है।प्राधानाध्यापक प्रभारी मु०जमशेद खॉन का कहना है कि यदि अभिभावक बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजेगें तो बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा।कुछ बच्चें कभी आते है तो कभी नही आते है। 

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को होमवर्क दिया जाय ताकी घर जाकर पढ़ाई में व्यस्त रहे।हम लोंग भी बच्चों को डेली विद्यालय जरूर भेजेगें।ग्रामप्रधान शिवकुमार नें शिक्षा को सुधारने के लिये गारजियन को ध्यान देने को कहॉ और अध्यापक को भी बेखुदी जिम्मेदारी से कार्य करने पर जोर दिया ताकी हर महिने में होने वाली मिटिंग में परिवर्तन दिखायी दें।इस कार्य से अभिभावक अध्यापक वबच्चे काफी उत्साहित हुयें।
विद्यालय की समस्या प्राधानाध्यापक प्रभारी का कहना है कि कक्षा 1 2 3 की किताब मात्र एक विषय की मिली है 6 माह हो गया अभी तक पुरी किताब नही मिली।दुसरी समस्या एक हैण्डपम्प इण्डिया मार्का को रिबोर कराने को कहां गया लेकिन अबतक नही हुआ।तिसरी समस्या स०अ० श्रीमती रंजना रानी संगीता चौबे  नंन्दकुमार गौतम जो 4 ही अध्यापक पॉच तक के बच्चों को पढ़ाते है। यह सब कार्यो की जानकारी ग्रामप्रधान शिवकुमार अशोक कुमार डॉ० सूरत राम व गॉव के सम्मानित व्यक्तियों को अवगत कराया गया सभी लोग व्यवस्था को सुधारने को स्वयं कटिबद्ध है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *