शांतिपूर्ण ढंग से मनाऐं त्यौहार: डी.एस गुप्ता
रामपुर। नजीर दूला खां / बिलासपुर
उपजिलाधिकारी दुर्गा शंकर गुप्ता ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाया जाएं ताकि आपसी भाईचारा बना रहे। और बकरीद के मद्देनजर कोई नई परम्परा न डालें। कोतवाली परिसर में शाम को एसडीएम डीएस गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बकरीद के मद्देनजर प्रशासन ने गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया।
एसडीएम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग दूसरे समुदाय की भावनाओं का ख्याल रखें। और त्यौहार के चलते कोई नई परम्परा न डालें जिससे क्षेत्र की फिजा को कोई भंग कर सकें।वही लोगों ने बकरीद के मद्दनेजर तीनों दिन बराबर सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध कराए जाने की मांग की इस पर एसडीएम ने पालिका ईओ को निर्देशित किया।इस मौकें पर सीओ नितिन कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी रामेश कुमार सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां, क्रय-विक्रय समिति के चेयरमैन गुच्छन खां, मोहम्मद उवैस खांन,माहिर खां,अनस खां,आदि लोग मौजूद रहे।