बलिया आंचलिक समाचार अंजनीं राय के साथ
सुपरवाइजर पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने किया हंगामा, विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर कराया शांत
बलिया : विकास खंड मुरली छपरा के बाल विकास परियोजना केंद्र पर आंगनबाङी कार्यकर्तियों ने पुष्टहार का वितरण के दौरान जमकर मचाया हंगामा। लगभग चार दिन पहले कार्यकर्तियों ने सुपरवाइजर पर पैसा लेने का आरोप लगाया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बैरिया के विधायक जय प्रकाश अंचल ने किसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सभी कर्मचारीयों के बदलने की मांग पर अड़ी थी। विधायक ने कहा कि आप लोगों की सूचना विभाग को भेजा जायेगा तब तक किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जायेगी। उसके बाद एक कार्यकर्ती को अपने हाथों से पुष्टहार देकर वितरण शुरू कराया।
11 हजार बोल्टेज का तार टूटकर गिरा, कई झुलसे, एक मवेशी की मौत
बलिया : बेल्थरारोड नगर से सटे कुण्डैल गांव में गुरुवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार एकाएक टूट कर गिरने से कई घरों में सीधे करेंट पहुंच गया। करेंट की चपेट में आने से फिरदौस (35) पत्नी शकील अहमद समेत कई लोग झुलस गए। फिरदौस को गंभीर हालत में सीयर सीएचसी भर्ती कराया गया। इसमें एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई।
सांप के काटने से युवक की मौत
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के थुम्भामोहन गांव में सर्पदंश से पवन वर्मा (21) पुत्र रामजीत वर्मा की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रात वह छत पर सोया हुआ था। बारिश शुरू होने पर वह नीचे उतर रहा था। इसी बीच सर्प ने उसे काट लिया था।
बाढ पीडितों के लिए भेजा राहत सामग्री
बलिया : दूबेछपरा के बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री वितरित करने के बाद रसङा विधानसभा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र में दो कदम आगे बढ़ते हुए गुरुवार को फेफना क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पांच ट्रकों में लदी राहत सामग्री को छात्र शक्ति सेवा संस्थान के बैनर तले रेलवे स्टेशन के पास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।