जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के फैसले से किया खुशी का इजहार
गौरव जैन
शाहबाद – भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने 35 ए को हटाए जाने, जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटे जाने, जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने तथा लद्दाख को बिना विधान सभा का केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गले मिले।
कार्यकर्ताओं ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इन अध्यादेशों के ऊपर अपनी मोहर लगाई। कार्यकर्ताओं का मानना है कि इससे देश में एकता और अखंडता की भावना ज्यादा जागृत होगी। जम्मू कश्मीर केंद्र के अधीन आ जाने पर अब आतंकवाद से छुटकारा भी मिलेगा। जम्मू कश्मीर के लोग चैन और शांति का जीवन व्यापन करेंगे। जम्मू कश्मीर से होकर जाने वाले अमरनाथ यात्रियों को भी अब आतंकवाद से आशंकित होकर यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख जगमाल सिंह, सुभाष भटनागर , सुरेश बाबू गुप्ता, अभय गुप्ता, विवेक पांडे, अतुल शर्मा ,वेद प्रकाश चंद्रवंशी, अमित कुमार चंद्रवंशी, अजय गुप्ता , अन्नू रावत तथा भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।