जी एस टी के विरोध में व्यापारियों का सांकेतिक धरना
आसिफ रिज़वी.
मऊ – GST लागू हुए आज दस दिन पूरे हो गए जिसमे कपड़ा व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, मऊ जिले में GST को लेकर कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर GST खुल कर विरोध किया | व्यापारीयो ने शहर के रौजा पर एक जुट होकर केंद्र सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेतली के मुर्दाबाद के नारे लगाये |
इस बाबत व्यापारियों ने बताया कि केंद्र सरकार जब तक कपड़ो पर लगे पाँच प्रतिशत कर को माफ नही देती तब तक हमारा धरना युही जारी रहेगा ! व्यापारियों ने एक जुट होकर हुँकार भारी की बारह जुलाई तक सरकार कपड़ा व्यवसाय पर पांच प्रतिशत कर को नही हटाई तो व्यापारी वर्ग आगामी तेरह तारीख को रणनीति के तहत पूरे देश और प्रदेश के साड़ी व्यापारी सड़क जाम और जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी और सरकार को इतना बाध्य करेगी कि सरकार को कपडे पर पांच प्रतिशत GST कर हटाना ही पड़ेगा |