जल संरक्षण संग पौधरोपण के प्रति निकाली गई जनजागरुकता रैली
प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। श्री इन्द्र बहादुर सिंह नैशनल इंटर कॉलेज भदोही से जल संरक्षण अभियान व पौधरोपण तथा जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ने कहा कि अगर हम लोग पानी वचाने और लोगों की असामयिक हो रही मौतों के बारे में नहीं सोचा तो आने वाले समय में स्थिति विस्फोटक हो जायेगी। भदोही पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल व जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के ऐसे कई सारे ब्लॉक व जनपद हैं ,जहां पानी आने वाली पीढ़ी को नसीब नहीं होगा।
इसलिए भारत सरकार व राज्य सरकार मिलकर गांव में पानी संचयन पर कार्य कर रही है। इससे भूजल बना रहे जैसे सोख्ता पिन व रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी को बचाया जा सकता है। कहा कि पानी के संयत्र को सुधारने के लिए सरकार मुफ्त में पौधे दे रही है। जिसे आप लेकर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर सकें। तदोपरांत पौधरोपण कर उनके सुरक्षा व आसपास पड़ी गंदगी को दूर करने के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया।रहीअधिक से अधिक वृक्षारोपण इस मौके पर उपजिलाधिकारी, कॉलेज प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा, पालिका अधिशासी अधिकारी गोवालाल,जे० ई० जल प्रदीप, यादव, तथा सभासद संजय यादव, राकेश गुप्ता, महेंद्र बिन्द, गिरधारी जायसवाल, मुन्नीलाल यादव, हन्नान अंसारी, दानिश सिद्दीकी, करुणा शंकर दूबे एवं समस्त विद्यालय अध्यापक गण व पालिका कर्मचारी गण उपस्थित रहे।