एक शाम भाई चारे के नाम, फ़तेहपुर जनपद के आज दो बड़े
आफताब फारूकी।
फतेहपुर। अधिकारिओ ने रखा मुशायरा का प्रोग्राम जिसमे सिर्फ जनपद के ही शायर और कवि थे ये प्रोग्राम इस लिए रखा गया की भाई चारा आपस में सबका बना रहे क्यू की एक तरफ गणेश पूजा चल रही है वही दूसरी तरफ बक़रीद की भी तैयारी चल रही है तो आज पुलिस अधिक्षक और ज़िला अधिकारी दोनों लोगो ने आज पुलिस लाइन में एक शाम भाई चारे के नाम रखी गई जिसमे जिले के सभी सीओ और एसओ और आईएस अधिकारी भी आये एडीएम, सीडीओ, एसडीएम और भी कई अधिकारी मौजूद रहे जिले के शायर के साथ मुस्लिम समाज के शहर काजी और व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और जिले के तमाम पत्रकार मौजूद थे जिले की शायरा तरन्नुम नाज़ ने राष्ट्रीय गीत पढ़ के प्रोग्राम को चालू किया। आम लोगो की चर्चाओं के अनुसार पुलिस अधिक्षक ने ये प्रोग्राम करके समाज में एक बहुत अच्छी पहल दी है। सभी आपस में मिल जुल कर रहे जिसमे सभी भाई लोग अपना अपना त्यौहार करे और जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे