पात्रता के बावजूद नही बन रहा अन्तोदय राशन कार्ड, पीड़ित बुज़ुर्ग पंहुचा तहसील दिवस पर
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। तहसील दिवस पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सुदर्शन अर्जुन हरिजन (70) वार्ड नंबर 2 नगर पंचायत बिल्थरारोड ने अपनी आर्थिक स्थिति व लाचारी को उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव से मिलकर बताया कि विगत कई माह से अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने के लिए तहसील के पूर्ति कार्यालय का गणेश परिक्रमा कर रहा हूँ। पात्र होने के बावजूद अभी तक शासन की मंशा के अनुरूप उक्त हरिजन का राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिसके वजह से हम भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है।
मौके पर एसडीएम पीड़ित सुदर्शन हरिजन के आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत पूर्ति निरीक्षक व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को बुलाकर तत्काल प्रभाव से सुदर्शन के नाम का प्रस्ताव लेकर पात्र के नाम अन्त्योदय राशन कार्ड शीघ्र जारी करने का निर्देश जारी किया। बलिया के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक सहतीराम राजभर ने उक्त पीड़िता को शासन के मंशा के अनुरूप राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाना चाहिए किन्तु पूर्ति कार्यालय की उदासीन रवैया के कारण पीड़ित पक्ष परेशान है।