मण्डलायुक्त आजमगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील दिवस

संजय ठाकुर

 

मऊ-तहसील मधुबन मुख्यालय पर स्थित सभागार में मंगलवार को मण्डलायुक्त आजमगढ़ कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कमिश्नर ने सबसे पहले फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की स्थलीय जांच व प्रगति रिपोर्ट सम्बंधित विभागों के मंडलीय अधिकारियों से मांगी है। इस दौरान आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी उपस्थित रहे। इसमें पात्र गृहस्थी, शौचालय, राजस्व, विद्युत, पुलिस विभाग समेत विभिन्न मामलों से सम्बंधित 92 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग किया। मौके पर 10 मामले का निस्तारण हुआ।

आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में  कमिश्नर श्रीमती त्रिपाठी के समक्ष आदमपुर गांव निवासी विक्रमा राजभर ने अपनी पीड़ा सुनाते बताया कि भतीजों ने फर्जी तरीके से हमे मृत देखाकर भूमि का अपने नाम से वरासत करा लिए हैं। मामले का संज्ञान लेते कमिश्नर ने तहसीलदार को फटकार लगाने के साथ जांचोपरां दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का एसडीएम को निर्देश दिया।कोटिया माफी गांव की फिरदौश जहां ने पैमाइश के बाद खेत में गाड़े गए पत्थर को विपक्षियों द्वारा उखाड़े जाने की शिकायत व चक्कीमुसाडोही निवासी सावित्री देवी को पट्टीदारों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत की एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। दुबारी निवासी मोहन सिंह ने ग्रामसभा की पोखरी गाटा सं. 5589 रकबा 540 कड़ी पर अवैध कब्जा व दुबारी चौक निवासी प्रमोद सिंह ने बैनामा की रिहायशी मकान में कूड़ा-करकट फेंकने की शिकायती किया।परसियाजयरामगिरी में चकबंदी प्रक्रिया में जारी भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण शिकायत किए।

प्रार्थना पत्रों में ब्लाक, राजस्व, पुलिस, विद्युत, शौचालय आदि विभागों से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों को त्वरित कार्यवाही के माध्यम से निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया। निस्तारण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने की सख्त हिदायद दी गई। फरियादियों की समस्या सुनने के साथ मण्डलायुक्त ने बैनामा रजिस्टर व वरासत रजिस्टर की जांच किया। इसमें अविवादित लम्बित पड़ी वरासत को 35 दिन के अंदर पूर्ण करने के साथ मंडल मुख्यालय पर रजिस्टर के साथ तहसीलदार को पेश होने को कहा गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सीएल सोनकर, तहसीलदार सुबाष यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट, प्रभारी निरीक्षक मधुबन कुमुद शेखर सिंह व जिला व तहसील के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *