जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की ली गयी समीक्षा बैठक
गौरव जैन
रामपुर – जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले बिन्दुओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने तथा खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि में न बदलवाये जाने की शिकायतें सामान्यतः प्राप्त होती है जो अत्यन्त आपत्तिजनक है। शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना विभागीय अधिकारियों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिनके निर्वहन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सड़कों पर जलभराव एवं चोक नालियों के कारण आमजन को होने वाली समस्या को बी0डी0ओ0 एवं ए0डी0ओ0 गम्भीरतापूर्वक निस्तारित करायें। आमजन की शिकायत के आधार पर तत्काल मौके का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं दुरूस्त करायें।
जनपद में निर्माण इकाई पैक्सफैड द्वारा बनवाए गए आंगनवाड़ी केन्द्रों की जर्जर हालत एवं मानकों की अनदेखी करके इकाई द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित प्रावधानों के अन्तर्गत दोषी निर्माण इकाई के तत्कालीन अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी किए गए जांच सम्बन्धी निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रेषित न करने वाले अधिकारियों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शिवेन्द्र कुमार सिंह, जिला वनाधिकारी ए0के0 कश्यप, जिला विकास अधिकारी श्रीमती कमलेश सचान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।